Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को इंडिया ब्लॉक के सहयोगी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद कर रही है.
आतिशी का कांग्रेस पर हमला दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही है. इस फंडिंग में संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.
कांग्रेस ने BJP के साथ की सांठगांठ कांग्रेस ने आजतक बीजेपी के किसी भी नेता पर देशद्रोह का आरोप नहीं लगाया कांग्रेस नेताओं ने मेरे और केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ FIR कराई लेकिन BJP के ख़िलाफ़ आजतक कोई शिकायत नहीं की दिल्ली चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की फंडिंग… pic.twitter.com/s85HHa4U7k
— AAP (@AamAadmiParty) December 26, 2024
आप से कांग्रेस के गठबंधन पर आतिशी ने किए सवाल आतिशी ने सवाल उठाया कि अगर कांग्रेस को लगता है कि आम आदमी पार्टी एंटी नेशनल है तो उन्होंने लोकसभा में गठबंधन क्यों किया? साथ ही कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में केजरीवाल से कांग्रेस के लिए प्रचार क्यों करवाया. सीएम आतिशी ने कहा कि अगर कांग्रेस ने माकन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो हम INDIA गठबंधन के नेताओं से बात करेंगे और उनसे कहेंगे कि कांग्रेस को गठबंधन से अलग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली की सेहत मोहल्ला क्लीनिक कर रहे दुरुस्त, जानिए कितनी हो रही लोगों की बचत?
अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बीजेपी को जीताने के लिए सांठगांठ की है. उन्होंने कांग्रेस से मांग की कि अजय माकन और यूथ कांग्रेस के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाए, जिन्होंने उनके और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
बीजेपी के पक्ष में खड़ी कांग्रेस, संजय सिंह का दावा संजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस बीजेपी के पक्ष में खड़ी है और ऐसे कार्य कर रही है, जिससे बीजेपी को चुनाव में लाभ मिल सके.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.